:::: सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
रायडीह. थाना क्षेत्र के सिलम गांव के समीप सड़क हादसे में वृद्ध गंगेश्वर महतो की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह की है. वह अपने समधी के निधन पर ब्राह्मण भोज में भाग लेने रायडीह जा रहे थे. तभी सिलम के समीप बाइक से संतुलन खोने पर गिर गये. उसे सदर अस्पताल गुमला में […]
रायडीह. थाना क्षेत्र के सिलम गांव के समीप सड़क हादसे में वृद्ध गंगेश्वर महतो की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह की है. वह अपने समधी के निधन पर ब्राह्मण भोज में भाग लेने रायडीह जा रहे थे. तभी सिलम के समीप बाइक से संतुलन खोने पर गिर गये. उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती किया गया. लेकिन डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने व घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में भरनो के समीप मौत हो गयी.