:4::: स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है : विधायक

2 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लुथेरान मैदान में 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण संपन्न हुआ. अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या रीबावाणी तिग्गा ने की. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

2 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लुथेरान मैदान में 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण संपन्न हुआ. अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या रीबावाणी तिग्गा ने की. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. शहीद अलबर्ट एक्का के जन्म स्थली जारी में सैनिक भरती बोर्ड गठन के लिए रक्षा मंत्री भारत सरकार से पहल करने की बात की. जिससे एनसीसी कैडेट सेना में बहाली हो सके. डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने एनसीसी के बी एवं सी सर्टिफिकेट पास करने वाले कैडेटों को सरकार के विभिन्न सेवा में छूट देने की मांग सरकार से की. कर्नल अजय सिंह शेखावत ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को पुलिस सेवा में बहाली में अन्य राज्यों की तरह वेटेज मिलनी चाहिए. मौके पर मेजर बिहारी सिंह, किरण पुन, लालबेंग लियान, दीपक लोथा, कुलदीप प्रताप बा, भूषण खलखो, नूरा गीता एक्का, सुनीता एक्का, मनोज दीपक तिर्की, जय झंडा लकड़ा, राम विजय शुक्ल, अविनाश पन्ना सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version