शिक्षा का दीप घर घर में जलाना है : बीडीओ
पालकोट : प्रखंड के नाथपुर गांव में लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन बीडीओ सतीश कुमार, बीइइओ राजकुमार सिंह व नाथपुर मुखिया विश्वनाथ भगत ने दीप जला कर किया. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा के दीप को घर-घर में जलाना है. पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. आप निरक्षर हैं तो आपको हर जगह परेशानी […]
पालकोट : प्रखंड के नाथपुर गांव में लोक शिक्षा केंद्र का उदघाटन बीडीओ सतीश कुमार, बीइइओ राजकुमार सिंह व नाथपुर मुखिया विश्वनाथ भगत ने दीप जला कर किया. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा के दीप को घर-घर में जलाना है. पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. आप निरक्षर हैं तो आपको हर जगह परेशानी होगी.
निरक्षर व्यक्ति का आवेदन हम स्वीकार नहीं करेंगे. आप सभी लोग शिक्षा के लिए प्रेरित हो. मौके पर प्रखंड प्रबंधक अलख नारायण सिंह, अनुज साहू, रंथू साहू, आरती साहू, अर्जुन ग्वाला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.