profilePicture

विवि निर्माण में सभी मिल कर काम करें : अशोक

3 गुम 29 में, अशोक भगत को मांदर देते विधायक.रायडीह. आदिवासी शक्ति स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति के तत्वावधान में रविवार को मांझाटोली शंख बेरियर बगीचा में कार्यक्रम का आयोजन कर पद्म श्री अशोक भगत का अभिनंदन किया गया. विधायक ने श्री भगत को मांदर देकर सम्मानित किया. पद्म श्री अशोक भगत ने कहा कि हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

3 गुम 29 में, अशोक भगत को मांदर देते विधायक.रायडीह. आदिवासी शक्ति स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति के तत्वावधान में रविवार को मांझाटोली शंख बेरियर बगीचा में कार्यक्रम का आयोजन कर पद्म श्री अशोक भगत का अभिनंदन किया गया. विधायक ने श्री भगत को मांदर देकर सम्मानित किया. पद्म श्री अशोक भगत ने कहा कि हमने बहुत बड़ा सपना देखा है. हम सबों को मिल कर एक विश्वविद्यालय का निर्माण करना है. यहां का विद्यालय एवं विकास साथ-साथ चलनेवाला है. विवि निर्माण में सभी मिल कर काम करें. इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदा आपलोगों के साथ हूं. कहा कि सरकार की योजना जनता तक पहुंचे. जिससे जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिल सके. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि अशोक भगत को पद्म श्री मिला है. बिशुनपुर ही नहीं अन्य क्षेत्रों के विकास में विकास भारती की अहम भूमिका है. कार्यक्रम में विनय कुमार लाल, शक्ति साहू, गोपाल सिंह, जगनारायण सिंह, महिंद्र भगत, बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version