:10:::: महंगाई के खिलाफ मंत्री का पुतला दहन
3 गुम 32 में, पुतला दहन करते झामुमो.गुमला. पेट्रोल व डीजल में हुई महंगाई के खिलाफ रविवार शाम को झामुमो ने केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल का पुतला दहन किया. सिसई रोड से जुलूस की शक्ल में पहुंचे झामुमो नेता टावर चौक के समीप जम कर नारेबाजी किये. इसके बाद पुतला जलाया. झामुमो जिला अध्यक्ष भूषण […]
3 गुम 32 में, पुतला दहन करते झामुमो.गुमला. पेट्रोल व डीजल में हुई महंगाई के खिलाफ रविवार शाम को झामुमो ने केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल का पुतला दहन किया. सिसई रोड से जुलूस की शक्ल में पहुंचे झामुमो नेता टावर चौक के समीप जम कर नारेबाजी किये. इसके बाद पुतला जलाया. झामुमो जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार का चेहरा सामने आने लगा है. जिस वादे के साथ सरकार ने जनता से वोट लिया. उस वादे में सरकार फेल होते नजर आ रही है. पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गया है. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है. उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कमी लाने की मांग की है. उपाध्यक्ष रंजीत सिंह सरदार व नुरुल होदा ने कहा कि सरकार जान बूझ कर जनता को महंगाई में धकेल रही है. भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम करना शुरू कर दिया है. मौके पर दीपू कुमार ठाकुर, नगर सचिव हरिओम प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश साहू, मोहम्मद कलीम अख्तर कलन, शिव प्रसाद साहू, संजय उरांव, बिरसा उरांव, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद हाजी आफताब सहित कई लोग थे.