रायडीह थाना से एक शव बरामद, अपहृत डॉक्टर का शव होने की आशंका
गुमला : जिला के रायडीह थाना के शाही टोली गांव से आज सुबह एक शव बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि यह उसी डॉक्टर का शव है जिसका अपहरण गुरुवार को अपराधियों ने किया था. आपको बता दें कि अपराधियों ने डॉक्टर के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर 50 लाख […]
गुमला : जिला के रायडीह थाना के शाही टोली गांव से आज सुबह एक शव बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि यह उसी डॉक्टर का शव है जिसका अपहरण गुरुवार को अपराधियों ने किया था. आपको बता दें कि अपराधियों ने डॉक्टर के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं.
इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी डॉ निधि कुमारी ने बताया था कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद डॉ चौधरी जशपुर रोड स्थित निजी क्लिनिक आये थे. यहां से वे करौंदी स्थित क्लिनिक गये थे. तभी एक युवक स्कूटी लेकर पहुंचा. उसने किसी के बीमार होने की जानकारी दी.
डॉक्टर ने फोन कर पत्नी को बताया कि उसे रायडीह जाना है. एक घंटे में आ जायेंगे. यह कह कर वह निकले, इसके बाद नहीं लौटे. देर रात को पाकुड़ स्थित आवास में उनकी पत्नी को अपहर्ताओं ने फोन कर डॉक्टर के अपहरण व 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की.