विधि व्यवस्था पर चिंता प्रकट की
गुमला. जय ब्राह्माण परिषद गुमला की बैठक सोमवार को जवाहर नगर गुमला स्थित परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में परिषद द्वारा गत दिनों मनाये गये भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम व आय-व्यय का समीक्षा की गयी. साथ जिले में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता प्रकट किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रोगी और घायलों की सेवा करनेवाले […]
गुमला. जय ब्राह्माण परिषद गुमला की बैठक सोमवार को जवाहर नगर गुमला स्थित परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में परिषद द्वारा गत दिनों मनाये गये भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम व आय-व्यय का समीक्षा की गयी. साथ जिले में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता प्रकट किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रोगी और घायलों की सेवा करनेवाले चिकित्सक के अपहरण के बाद हत्या करना क्रूरता का परिचायक है. ऐसे अपराधी को समाज में जीने का हक नहीं है. बैठक में कृपाशंकर पांडेय, ईश्वर दत्त पांडेय, सुधीर झा, ब्रह्मदत्त पाठक, राजेश तिवारी, जीवननाथ तिवारी, युगेश्वर मिश्र, रामपरीक्षा पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.