लीड के साथ ::::: उग्रवादियों ने गोली मारकर एक की हत्या की

4 गुम 33 में शव के समीप लोग.4 गुम 34 में मृतक के परिजन.पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के काशीकोना गांव निवासी प्रभु नगेशिया (45) की बीती रात्रि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने हत्या कर दी. हत्या की जिम्मेवारी पार्टी के सबजोनल कमांडर राजेंद्र ने परचा छोड़ कर ली है. हत्या के बाद शव के समीप पीएलएफआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

4 गुम 33 में शव के समीप लोग.4 गुम 34 में मृतक के परिजन.पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के काशीकोना गांव निवासी प्रभु नगेशिया (45) की बीती रात्रि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने हत्या कर दी. हत्या की जिम्मेवारी पार्टी के सबजोनल कमांडर राजेंद्र ने परचा छोड़ कर ली है. हत्या के बाद शव के समीप पीएलएफआइ के नाम पर एक परचा छोड़ा है. जिसमें ‘जनहित क्रांति पार्टी खतरा है’ अंकित है. गत रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे चार लोग प्रभु के घर पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए कहा. दरवाजा जैसे ही खुला उग्रवादी अंदर घुसे और प्रभु नगेशिया को घर से बाहर निकाल कर गोली मार दी. गोली लगने से प्रभु की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सोमवार की सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पालकोट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पालकोट थाना प्रभारी अजय ठाकुर, बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर जेएस मुरमु व एएसपी मोहम्मद अरशी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लिया और घटना के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version