अद्दीधर्म सरना महासम्मेलन पर चर्चा
बसिया. प्रखंड क्षेत्र के सरना धर्मावलंबियों की बैठक सोमवार को पड़हा भवन बसिया में शशिकांत भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात व आठ जून को आयोजित अद्दीधर्म सरना महासम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. सरना धर्मावलंबियों की आगामी बैठक 10 मई को होगी. बैठक में संत कुमार उरांव, लक्ष्मण उरांव, मोहर […]
बसिया. प्रखंड क्षेत्र के सरना धर्मावलंबियों की बैठक सोमवार को पड़हा भवन बसिया में शशिकांत भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात व आठ जून को आयोजित अद्दीधर्म सरना महासम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. सरना धर्मावलंबियों की आगामी बैठक 10 मई को होगी. बैठक में संत कुमार उरांव, लक्ष्मण उरांव, मोहर उरांव, शनिचर उरांव, रंथू उरांव, बिरसा खडि़या, सनिया खडि़या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.