तीन वर्ष से रुका है 43 लाख रुपये का कार्य
डुमरी : डुमरी प्रखंड के राजकीयकृत नवप्राथमिक विद्यालय जैरागी में आइएपी योजना से निर्माणाधीन नये विद्यालय भवन का कार्य गत तीन वर्षों से रुका हुआ है. योजना के तहत नये विद्यालय भवन के निर्माण की प्राक्कलित राशि 43 लाख रुपये है. इस राशि से हॉल, कैंटीन रूम, लाइब्रेरी, शौचालय और शिक्षकों के रहने के लिए […]
डुमरी : डुमरी प्रखंड के राजकीयकृत नवप्राथमिक विद्यालय जैरागी में आइएपी योजना से निर्माणाधीन नये विद्यालय भवन का कार्य गत तीन वर्षों से रुका हुआ है. योजना के तहत नये विद्यालय भवन के निर्माण की प्राक्कलित राशि 43 लाख रुपये है. इस राशि से हॉल, कैंटीन रूम, लाइब्रेरी, शौचालय और शिक्षकों के रहने के लिए आवास बनाना है.
स्टीमिट तैयार होने के बाद राशि की निकासी के बाद काम भी शुरू हुआ. लेकिन आधा अधूरा काम करने के बाद तीन वर्ष पूर्व ही काम बंद कर दिया गया. नतीजा तीन वर्षों से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य बंद है. इस संबंध में बीइइओ अवधेश शर्मा ने बताया कि आइएपी योजना के तहत भवन बनाया जा रहा है. यह काम सीधे जिला से हो रहा है. संवेदक गुमला का है. लेकिन भवन निर्माण कार्य का देखरेख करनेवाला कोई नहीं है. भवन जल्द ही बन जाता है तो, विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुविधा होगी.