:6::: कटौती के खिलाफ मजदूर संघर्ष करंे
5 गुम 30 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.रायडीह. मनरेगा सहायता केंद्र रायडीह के तत्वावधान में हाई स्कूल मैदान में संघर्ष करो मनरेगा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को पारित हुए 10 […]
5 गुम 30 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.रायडीह. मनरेगा सहायता केंद्र रायडीह के तत्वावधान में हाई स्कूल मैदान में संघर्ष करो मनरेगा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को पारित हुए 10 वर्ष बीतने को है. परंतु देश के अधिकांश ग्रामीण मजदूरों में उदासी है. काम की अत्यंत कमी है. और मजदूरी मिलने में विलंब भी होता है. इन कारणों से कई मजदूरों को गांव से पलायन करना पड़ रहा है. साथ ही अन्य कई कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है. शायद यह मजदूरी की यह स्थिति आश्चर्यजनक नहीं है. चूंकि केंद्र सरकार की गरीब ग्रामीण परिवारों के जीवन में मनरेगा का महत्व समझ नहीं आती है. वह इस योजना के बजट में भारी कटौती कर रही है. इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. मनरेगा सहायक मनिका प्रजाति कुमार ने भी सभी मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की. मौके पर सुबोकांत सहाय, देवांजन, अर्पण, रामगिरी सहित सैंकड़ों महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं.
