5 गुम 32 में, प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.गुमला. सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में खेलकूद प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन निदेशक हेमंत कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. श्री कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. शिक्षा का अभिन्न अंग खेल है. इसलिए विद्यालय में खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करायी जाती है. मंगलवार को हुई गणित रेस में श्रीकांत सिंह व द्वितीय सोनल कुमारी, ग्रुप दो में कक्षा तृतीय व चतुर्थ में प्रथम ऐनिम अभिजेय एक्का, ग्रुप पांच व छह में प्रथम सतीश उरांव ने प्राप्त किया. वहीं बोरा रेस में प्रथम सतीश उरांव, द्वितीय सूरज उरांव, तृतीय देवगन उरांव, 50 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में प्रथम रूपा कुमारी, द्वितीय विजय महली व तृतीय नेहा खलखो ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को 11 मई को विद्यालय वार्षिकोत्सव में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर जसिंता बेक, जोनेट बेक, पूनम उरांव, रजनी कुजूर, सुप्रिया श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
:6:::: गणित रेस में श्रीकांत व बोरा रेस में सतीश प्रथम
5 गुम 32 में, प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.गुमला. सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में खेलकूद प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन निदेशक हेमंत कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. श्री कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. शिक्षा का अभिन्न अंग खेल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है