::::: बच्चों को ज्ञान व संस्कार देते हैं शिक्षक

शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन डुमरी. रजावल पारिस हॉल में आयोजित तीन दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर जैरागी कलस्टर के शिक्षकों को प्रवक्ता समीर कुजूर ने शिक्षा का महत्व, शिक्षकों का कर्तव्य, नये तकनीक से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, नये प्रवेश में शिक्षकों की आवश्यकता व विद्यालय परिवार एवं घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:04 PM

शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन डुमरी. रजावल पारिस हॉल में आयोजित तीन दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर जैरागी कलस्टर के शिक्षकों को प्रवक्ता समीर कुजूर ने शिक्षा का महत्व, शिक्षकों का कर्तव्य, नये तकनीक से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, नये प्रवेश में शिक्षकों की आवश्यकता व विद्यालय परिवार एवं घर परिवार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि शिक्षक एक माली की तरह है. जो बच्चों को ज्ञान व संस्कार से सींचते हैं. शिक्षकों को अपने कार्यों के उदाहरण बच्चों के बीच बांटना चाहिए. मौके पर फा एलियस मिंज, फा सिप्रियन कुजूर, सि गुलाबी सहित संैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version