घटिया स्कूली ड्रेस के जांच की मांग

गुमला. भाकपा माले के बसंत कुमार ने गुमला डीएसइ को ज्ञापन सौंप कर बीइइओ के मिली भगत से घटिया स्कूली ड्रेस वितरण करने सहित अन्य तरह से बरती जा रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने रायडीह, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के रोल तुमसे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रोल, अमतीपानी पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:04 PM

गुमला. भाकपा माले के बसंत कुमार ने गुमला डीएसइ को ज्ञापन सौंप कर बीइइओ के मिली भगत से घटिया स्कूली ड्रेस वितरण करने सहित अन्य तरह से बरती जा रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने रायडीह, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के रोल तुमसे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रोल, अमतीपानी पंचायत के नीचे लोदा विद्यालय व गुमला प्रखंड के आंनज हरनाखांड़ प्राथमिक विद्यालय सहित अधिकांश विद्यालयों में बीइइओ से मिलीभगत कर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के बीच कमीशन खाकर घटिया ड्रेस का वितरण किया गया है. उन्होंने स्कूलों में ज्यादा नामांकन दिखा कर एमडीएम व विद्यालय के रखरखाव की राशि में भी गड़बड़ी करने आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version