::::: हमारी जमीन पर सरकार की नजर है : फा स्टेन

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में निकाली गयी रैली.ग्रामीणों ने आमसभा कर जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. 7 गुम 15 में सभा में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, पालकोटभूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में गुरुवार को पालकोटवासियों ने रैली निकाली. आमसभा किया और किसी भी कीमत में जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. रैली मां काली मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में निकाली गयी रैली.ग्रामीणों ने आमसभा कर जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. 7 गुम 15 में सभा में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, पालकोटभूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में गुरुवार को पालकोटवासियों ने रैली निकाली. आमसभा किया और किसी भी कीमत में जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. रैली मां काली मंदिर परिसर से शुरू हुई. जो बस स्टैंड होते हुए पुन: मां काली मंदिर परिसर में पहुंच कर सभा के रूप में तब्दील हो गया. रैली में शामिल जन समुदाय पालकोट में वन क्षेत्र आश्रयणी बंद करो, विस्थापन नीति नहीं चलेगी, मोदी सरकार हाय-हाय सहित अन्य कई प्रकार के गगनभेदी नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रदर्शन में चेन्नई के फादर स्टेन स्वामी ने कहा कि हमारी जमीन पर सरकार की नजर है. हम अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं देंगे. सरकारी हमारी जमीनों पर कब्जा कर बड़ी-बड़ी परियोजनाएं चालू करना चाहती है. हमें यहां से भगाना चाहती है. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. फादर स्टेन ने बताया कि वर्तमान समय में झारखंड राज्य में 38 पहाड़ गायब हो चुके हैं. बाहरी लोग पहाड़ों के पत्थरों की कालाबाजारी कर रहे हैं. नतीजा यहां के पहाड़ गायब होते जा रहा है. फादर स्टेन ने गांव के जवानों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामसभा सही ढंग से चलायें. ताकि गांव में गांव की सरकार की चलें और हमें हमारे संपत्ति से दूर नहीं करे. मौके पर दामोदर तुरी, मुन्नी कच्छप, विश्वनाथ सिंह, नील जस्टीन बेक, भवनाथ सिंह, राम प्रताप सिंह, मायाती देवी, द्रोपती देवी, शिव प्रसाद साहू, देवपाल भगत, लक्ष्मी गोप, अशोक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version