खेल के माध्यम से गांव के विकास पर जोर
7 गुम 21 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.गुमला. ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मैं हूं चैंपियन’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने और खेलकूद के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार लाने के उद्देश्य से गुरुवार को गुमला प्रखंड के पुग्गू खोपाटोली में एनवाइके के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता वार्ड सदस्य मंजू सरोजनी मिंज ने की. […]
7 गुम 21 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.गुमला. ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मैं हूं चैंपियन’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने और खेलकूद के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार लाने के उद्देश्य से गुरुवार को गुमला प्रखंड के पुग्गू खोपाटोली में एनवाइके के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता वार्ड सदस्य मंजू सरोजनी मिंज ने की. जिसमें ग्रामीणों को क्षेत्र में खेलकूद का माहौल तैयार करने, खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. जिला समन्वयक कल्पना कुमारी ने ‘मैं हूं चैंपियन’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्रामीण कोच अमित मिंज ने खेल के माध्यम से क्षेत्र के विकास की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर डेविड कल्याण मिंज, मुकेश मिंज, अमित राकेश कुजूर, विलास लकड़ा, किरण लकड़ा, पुष्पा लकड़ा, मेरी बाड़ा कल्याणी कुजूर, उषा तिर्की, प्रेम कांति बाड़ा, दिव्या एक्का, अलोविस मिंज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.