सप्ताहिक हाट में शुल्क वसूली बंद
बसिया : झारखंड सरकार कृषि एवं गन्ना विकास विभाग रांची द्वारा साप्ताहिक हाटों में कृषि उपज पर होनेवाले बाजार शुल्क की वसूली पर रोक लगा दी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति गुमला ने बसिया प्रखंड के सभी हाटों में बाजार शुल्क बंद करने का लिखित आदेश शुल्क अभिकर्ता को दे दिया है. इस संबंध में […]
बसिया : झारखंड सरकार कृषि एवं गन्ना विकास विभाग रांची द्वारा साप्ताहिक हाटों में कृषि उपज पर होनेवाले बाजार शुल्क की वसूली पर रोक लगा दी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति गुमला ने बसिया प्रखंड के सभी हाटों में बाजार शुल्क बंद करने का लिखित आदेश शुल्क अभिकर्ता को दे दिया है. इस संबंध में अभिकर्ता गुरु प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 27 अप्रैल से सभी बाजारों में शुल्क वसूली बंद कर दी गयी है.