प्रतियोगिता उन्नति का माध्यम: हेमंत
गुमला. विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिता उन्नति का माध्यम है. जीवन में प्रतियोगिता से भागना नहीं चाहिए. बल्कि जीवन में प्रतियोगिता का भावना रखनी चाहिए. उक्त बातंे सांता पब्लिक स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ाई कर अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा. […]
गुमला. विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिता उन्नति का माध्यम है. जीवन में प्रतियोगिता से भागना नहीं चाहिए. बल्कि जीवन में प्रतियोगिता का भावना रखनी चाहिए. उक्त बातंे सांता पब्लिक स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ाई कर अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा. चौथे वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में बिस्कुट रेस में प्रथम जागृति तिर्की, द्वितीय विकास लकड़ा, तृतीय अन्नया मिंज, म्यूजिक चेयर रेस में प्रथम आकाश तिर्की, द्वितीय देवगन उरांव, तृतीय एनीम अभिजेय एक्का, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विपिन उरांव, द्वितीय शिव प्रसाद उरांव व कक्षा तृतीय से षष्ठ में प्रथम देवगन उरांव, द्वितीय सुमंत इंदवार, तृतीय सपना यादव ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 11 मई को विद्यालय स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जायेगा.