सरिता कुमारी बनी सेविका

8 गुम 25 में चुनाव में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण.भरनो. दक्षिणी भरनो स्थित टेडगा टोली आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को गढ़टोली आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया. सेविका का चयन सीडीपीओ व मुखिया के नेतृत्व में किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गीता देवी सेवानिवृत्त हो गयी है व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

8 गुम 25 में चुनाव में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण.भरनो. दक्षिणी भरनो स्थित टेडगा टोली आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को गढ़टोली आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया. सेविका का चयन सीडीपीओ व मुखिया के नेतृत्व में किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गीता देवी सेवानिवृत्त हो गयी है व गढ़टोली आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी है. दोनों केंदरों के लिए आठ आवेदन जमा किये गये था. जिसमें दो आवेदिका बिरसमनी बेक व चंद्रमनी देवी का आवेदन सीडीपीओ ने रद कर दिया. चूंकि दोनों महिलाओं के पति सरकारी नौकरी में है. टेडगा टोली में सेविका सरिता कुमारी का चयन किया गया. वहीं चेतो गढ़टोली के लिए आम सभा में छह आवेदन जमा किये गये था. जिसमें मुन्नी उरांव जो स्नाकोत्तर है. प्रस्ताव रखा गया. परंतु ग्रामीणों के विरोध के बाद चुनाव रद कर दिया गया. मौके पर सीडीपीओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा, सुनीता प्रसाद, एमलिन धान, मुखिया मुकेश उरांव, मणी उरांव, जगमनी उरांव, अफरोज खान, चंद्रशेखर उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version