पागल व्यक्ति ने अपने बच्चे को मारकर किया घायल
पशु का गर्दन काटा, अपने ही घर में लगायी आगघर के सदस्यों को मारने के लिए दौड़ायाफोटो खींचने गये पत्रकारों को भी दौड़ाया.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के देवाकी अंबाटोली गांव के महतो उरांव पागल हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. उसने गांव के ही एक बच्चे के माथे पर कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर […]
पशु का गर्दन काटा, अपने ही घर में लगायी आगघर के सदस्यों को मारने के लिए दौड़ायाफोटो खींचने गये पत्रकारों को भी दौड़ाया.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के देवाकी अंबाटोली गांव के महतो उरांव पागल हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. उसने गांव के ही एक बच्चे के माथे पर कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया. इलाज के बाद बच्चे की स्थिति ठीक है. उसने अपने पशु का गर्दन काट कर उसे भी मार डाला. अपनी पत्नी बसंती देवी, दो बेटी, एक बेटी व अपने पिता को भी कुल्हाड़ी से काटने का प्रयास किया. लेकिन सभी लोग घर से भाग कर जान बचायी. इतना ही नहीं महतो उरांव ने अपने घर में भी आग लगा दिया. घर के सारा सामान का घर के बाहर निकाल कर जला दिया. घटना की सूचना पर फोटो खींचने पहुंचे पत्रकारों को भी कुल्हाड़ी से काटने के लिए दौड़ाया. डर से कोई महतो के समीप फटक नहीं रहा है. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से पागल है. परिजनों ने उसे लोहे की बेड़ी में बांध कर रखा था. लेकिन वह किसी प्रकार बेड़ी को तोड़ दिया. इसके बाद सभी को मारने के लिए दौड़ा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अगर उसे जल्द अस्पताल में भरती नहीं किया गया, तो वह कई लोगों की जान ले लेगा. महतो उरांव के घर के बगल में रहने वाले लोग भी डर कर अपने घर से भाग गये हैं. अगर कोई है, तो अंदर से दरवाजा बंद कर छिपे हुए हैं.