कांति खलको बनी सहायिका
8 गुम 31 में बैठक में उपस्थित लोगगुमला. नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के दारू टोली के लिए सहायिका चयन वार्ड पार्षद के आवास में शुक्रवार को हुआ. सहायिका का चयन सीडीपीओ उमा सिन्हा व पार्षद तारनिका कच्छप के नेतृत्व में संपन्न कराया गया. सहायिका चयन में मात्र एक आवेदन प्राप्त होने पर सीडीपीओ […]
8 गुम 31 में बैठक में उपस्थित लोगगुमला. नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के दारू टोली के लिए सहायिका चयन वार्ड पार्षद के आवास में शुक्रवार को हुआ. सहायिका का चयन सीडीपीओ उमा सिन्हा व पार्षद तारनिका कच्छप के नेतृत्व में संपन्न कराया गया. सहायिका चयन में मात्र एक आवेदन प्राप्त होने पर सीडीपीओ व पार्षद ने जांच कर सर्वसम्मति से कांति खलखो को सहायिका मनोनीत किया गया. मौके पर बेर्था कुजूर, अम्रवती तिवारी, राजलक्ष्मी कुजूर, कुमुद टोपनो, नहून लकड़ा, फूलमनी लकड़ा, चंद्रमनी लकड़ा, दबोरा नाग, सरस्वती देवी, जयमंती डांग, शांति तिर्की, हीरमीना तिर्की, मेझरेन केरकेट्टा, कांति कासी, अनिता तिग्गा, अरुणा देवी, मालती देवी, सुलंती देवी, विमला देवी, सुबरदानी लकड़ा, चोन्हस लकड़ा, सोनी, ममता होरो, प्रभुदित दादेल, सरोज खलखो, सुखमनी देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.