डॉ चौधरी का गुमला में पांच क्लीनिक था

8 गुम 32 में डॉ चौधरी (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, गुमलाचर्चित डॉक्टर राम बच्चन चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभय उर्फ धनंजय मेहता व सूरज पंडित अभी भी फरार है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन दोनों का सुराग नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी फिरौती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

8 गुम 32 में डॉ चौधरी (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, गुमलाचर्चित डॉक्टर राम बच्चन चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभय उर्फ धनंजय मेहता व सूरज पंडित अभी भी फरार है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन दोनों का सुराग नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी फिरौती के चार लाख रुपये लेकर दूसरे राज्य शिफ्ट कर गये है. वह किस राज्य में है. पुलिस ने इसे गुप्त रखा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए उस राज्य के लिए रवाना हो गयी है. डॉक्टर चौधरी का अपहरण 30 अप्रैल को हुआ था. तीन मई की रात को उसकी हत्या कर दी गयी थी. चार मई को रायडीह प्रखंड के शाही टोली डैम के समीप जंगल से शव मिला है. यहां बता दें कि हत्या से पहले भी डॉक्टर चौधरी सुर्खियों में थे. जिला आरसीएच पदाधिकारी होने के साथ साथ उन्होंने शहर में पांच स्थानों पर निजी क्लिनिक खोल रखा था. एक क्लिनिक जशपुर रोड स्टेडियम के ठीक सामने है. वहीं करौंदी, पालकोट रोड में बेहराटोली, सिसई रोड में करमडीपा व लोहरदगा रोड में दुंदुरिया के समीप था. यहां तक कि डुमरी प्रखंड. जहां उग्रवादी, नक्सली व अपराधी के डर से कोई क्लिनिक खोलना नहीं चाहता है. वहां भी डॉक्टर चौधरी ने क्लिनिक खोल रखी थी. इसके कारण कई बार उन्हें गुमला के पूर्व सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा ने समझाया था. एक बार तो उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. लेकिन इसका प्रभाव उनके ऊपर नहीं पड़ा था.