पेयजल सप्लाई को लेकर बैठक आज
चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय मंे पाइप जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पेयजल समुचित मात्रा में बहाल करना एक गंभीर समस्या बन गयी है. चूंकि जलापूर्ति के लिए डीजल व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में स्थानीय मुखिया एमरेंसिया कुजूर को जल उपभोक्ताओं से डोर-टू-डोर जल कर वसूल कर पेयजल सप्लाई करनी पड़ रही […]
चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय मंे पाइप जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पेयजल समुचित मात्रा में बहाल करना एक गंभीर समस्या बन गयी है. चूंकि जलापूर्ति के लिए डीजल व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में स्थानीय मुखिया एमरेंसिया कुजूर को जल उपभोक्ताओं से डोर-टू-डोर जल कर वसूल कर पेयजल सप्लाई करनी पड़ रही है. जिससे मुखिया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया ने प्रखंडवासियों से अपील की है कि यदि वे जलकर हर माह जमा नहीं करेंगे, तो पेयजल आपूर्ति सेवा ठप हो जायेगी. मुखिया ने इस संबंध में 10 मई को 11 बजे से दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक होगी. सभी जल उपभोक्ताओं को ससमय उपस्थित होने की अपील की है.