पुलिस पहचान कर कार्रवाई करंे : भाजपा
गुमला. गुमला मुक्तिधाम की देखरेख करनेवाले भगवान सिंह पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना की गुमला नगर भाजपा तीव्र भर्त्सना करती है. साथ ही पुलिस प्रशासन को आगाह करती है कि कुछ भू-माफिया व असामाजिक तत्वों की नजर मुक्तिधाम की जमीन पर है. जिसकी पहचान कर अविलंब ठोस कार्रवाई करंे, नहीं तो गुमला नगर […]
गुमला. गुमला मुक्तिधाम की देखरेख करनेवाले भगवान सिंह पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना की गुमला नगर भाजपा तीव्र भर्त्सना करती है. साथ ही पुलिस प्रशासन को आगाह करती है कि कुछ भू-माफिया व असामाजिक तत्वों की नजर मुक्तिधाम की जमीन पर है. जिसकी पहचान कर अविलंब ठोस कार्रवाई करंे, नहीं तो गुमला नगर भाजपा आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए बाध्य होगी. विरोध प्रकट करनेवालों में अध्यक्ष निर्मल कुमार, सत्यनारायण पटेल, अनुपचंद्र अधिकारी, विनोद कुमार, संजय वर्मा, ओम प्रकाश गोयल, सविंद्र कुमार सिंह, विपिन सिंह, शशिकांत शर्मा, शैल मिश्रा, सुधीर नंद, सरयू साहू, राजेश गुप्ता, दामोदर कसेरा, अमित माहेश्वरी, कौशलेंद्र जमुआर, संजय साहू, संजीव कुमार, पंकज साबू, विजय शंकर दास सहित अन्य भाजपाई शामिल हैं.