शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का नवनिर्माण करना है : फा इरेनसियुस
डुमरी. जनता उवि नवाडीह में अंतर जिला यीशु समाज व इंटर कॉलेज के मिलन समारोह के दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता व मौसमी गीत संगीत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संत इंग्नासियुस विद्यालय गुमला के प्रिसिंपल फा इरेनसियुस मिंज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का नवनिर्माण करना है. समाज से जुडे़ सभी विद्यालय […]
डुमरी. जनता उवि नवाडीह में अंतर जिला यीशु समाज व इंटर कॉलेज के मिलन समारोह के दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता व मौसमी गीत संगीत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संत इंग्नासियुस विद्यालय गुमला के प्रिसिंपल फा इरेनसियुस मिंज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का नवनिर्माण करना है. समाज से जुडे़ सभी विद्यालय पारस्परिक एक दूसरे का सहयोग करने, अपने शिक्षण व्यवस्था के द्वारा सदभावना, दक्षता व समर्पण सभी में हो. इनसे लक्ष्य प्राप्त करने की महत्ता होती है. परिवार में विघटन हो रहा है. परिवार व शिक्षक समाज में बदलाव करें. वर्तमान परिवेश व छात्रों के अनुसार शिक्षक चलें और बच्चों को सशक्त ज्ञान दें. पर्यावरण की रक्षा करें. धरती का दोहन हो रहा है. पेड़ कट रहे हैं, लेकिन पेड़ लगा नहीं रहे हैं. जिस कारण बाढ़, भूकंप, आंधी, तूफान आदि में बढ़ोतरी हो रही है. लोगों की महत्ता का ह्रास हो रहा है. लोगों को वस्तु के रूप में देखा जा रहा है. जिस कारण मारपीट, हत्या व दुष्कर्म जैसे आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. बच्चों में सोशल मीडिया का गलत उपयोग व अश्लील विज्ञापन से बच्चों को बचने की जरूरत है. धर्म, विश्वास से समाज को एकसूत्र प्रदान करें. समारोह में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर फा ललित, फा आइजेक, फा अनसेलम, फा जेवियर, फा व्यतुस, फा सिकंदर, फा जेम्स, फा डेविड सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.