मारपीट में वृद्धा की मौत, प्राथमिकी दर्ज
सिसई. सिसई बस्ती गांव में शौच क ो लेकर एक ही परिवार में मारपीट होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गंदोरी देवी (60), ललेश्वर साहू (50), ननू देवी (45) व लक्ष्मी कुमारी (25) शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई में भरती किया गया. जहां […]
सिसई. सिसई बस्ती गांव में शौच क ो लेकर एक ही परिवार में मारपीट होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गंदोरी देवी (60), ललेश्वर साहू (50), ननू देवी (45) व लक्ष्मी कुमारी (25) शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई में भरती किया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद ललेश्वर साहू व गंदोरी देवी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह गंदोरी देवी की मौत हो गयी है. इस संबंध में ललेश्वर साहू ने सिसई थाना में लिखित आवेदन सौंप कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा कि शुक्रवार की शाम सात बजे जनसेवक साहू की बहन जमुनी कुमारी हमारे घर के पीछे शौच के लिए गयी थी. मना करने पर जनसेवक, झुना साहू, विक्की साहू, तेतरी देवी व जमुनी कुमारी ने लाठी डंडे से मारपीट की, जिससे हम सभी घायल हो गये.