तुलसी वीर की पूजा 27 को
गुमला. अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति गुमला की बैठक रविवार को पालकोट रोड स्थित सरना टोली में हुई. मौके पर 27 मई को तुलसी वीर की पूजा करने व भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता […]
गुमला. अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति गुमला की बैठक रविवार को पालकोट रोड स्थित सरना टोली में हुई. मौके पर 27 मई को तुलसी वीर की पूजा करने व भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मधु भुइंया ने कहा कि समाज के सभी लोग एकजुट होकर चलें. कोई भी तकलीफ है, उसे समाज के पदाधिकारियों के समक्ष रखें. जिससे समस्याओं का निराकरण किया जा सके. समाज एकजुट होकर चलेगा. तो हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. बैठक में मुकेश राम, लक्ष्मी राम, पप्पू राम, धरम राम, कनीलाल राम सहित कई लोग थे.