विद्यालय का परीक्षाफल 81 प्रतिशत

गुमला. जतरा टाना भगत उवि पुग्गू घांसीटोली का वर्ष 2015 में विद्यालय का प्रतिशत 81 है. इसकी जानकारी विद्यालय के अध्यक्ष गिदवार अघन उरांव व सचिव भूषण महतो ने दी. कहा कि विद्यालय के छात्र मंगलेश कुमार रंजन 83, शांति टोप्पो 70, पास्कल तिडू 68, अनीता तिर्की 67, अशवीन लकड़ा 66.4, बजरंग किंडो 65, शर्मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

गुमला. जतरा टाना भगत उवि पुग्गू घांसीटोली का वर्ष 2015 में विद्यालय का प्रतिशत 81 है. इसकी जानकारी विद्यालय के अध्यक्ष गिदवार अघन उरांव व सचिव भूषण महतो ने दी. कहा कि विद्यालय के छात्र मंगलेश कुमार रंजन 83, शांति टोप्पो 70, पास्कल तिडू 68, अनीता तिर्की 67, अशवीन लकड़ा 66.4, बजरंग किंडो 65, शर्मिला तिर्की 64, संगीता कुमारी 64.6, सुनीता कुमारी 64.8 ने अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि सत्र 2015-16 के लिए वर्ग प्रथम से पंचम तक नामांकन प्रारंभ हो गया है. इच्छुक अभिभावक कार्यालय में संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version