हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग

टैैक्स वसूलने वाले युवकों ने व्यवसायी पर हमला किया थापुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी गुमला.फुटपाथ दुकानदार संघ गुमला की बैठक हनुमान मंदिर सब्जी मार्केट के समीप अध्यक्ष विजय साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गुमला नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र में अवैध टैक्स वसूली कराने पर चर्चा की गयी. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

टैैक्स वसूलने वाले युवकों ने व्यवसायी पर हमला किया थापुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी गुमला.फुटपाथ दुकानदार संघ गुमला की बैठक हनुमान मंदिर सब्जी मार्केट के समीप अध्यक्ष विजय साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गुमला नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र में अवैध टैक्स वसूली कराने पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पालको रोड में ठेला लगाने वाले व्यवसायी सुजीत कुमार के साथ मारपीट की गयी है. उसके द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद सुंदर सिंह के बेटा व उसके साथियों द्वारा घायल का इंज्योरी रिपोर्ट फाड़ दिया गया. वहीं सुजीत को जान से मारने की धमकी दी गयी है. दुकानदार संघ ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है. अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती और अवैध टैैक्स वसूली बंद नहीं होती है तो दुकानदार संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि 61 रुपये टैैक्स वसूलना कानून गलत है. इस पर रोक लगे. बैठक में सचिव विनय गोप, सुजीत कुमार, रवि कुमार, राजू दिलीप सिंह, महेंद्र साव, महाजन लोहरा, जग्गू साव, मो परवेज, प्रदीप ठठेरा, बुद्धू, सुरेश, राहुल गुप्ता, शिवनाथ गोप, अर्जुन भगवान, नारायण सिंह, बाबूलाल उरांव, सुरेश राम, विनोद, अमराव गुप्ता, छोटकू गोप, बहादुर सिंह, केपी यादव, मुकेश गुप्ता, कृष्णा सिंह, ओम प्रकाश, वलसा गोप, दीपक गोप, उमेश पंडित, मंगलेश्वर, दिला महतो, सुमित्रा मिंज, गोपाल यादव, मुनेश्वर दुबे, किनकर साव, सुरेश कुमार वर्मा, सुरेश केसरी, रघुनंदन केसरी, मनोज यादव सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version