घर नहीं बनाने देने का आरोप
गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी उर्मिला देवी ने मुहल्ले के ही भोला साव व छट्टू साव पर घर नहीं बनाने देने का आरोप लगायी है. इस संबंध में उर्मिला ने थाने में लिखित शिकायत की है. कहा है कि वह सब्जी बेचती है. उसका कोई संतान नहीं है. एक लड़की को गोद ली है. […]
गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी उर्मिला देवी ने मुहल्ले के ही भोला साव व छट्टू साव पर घर नहीं बनाने देने का आरोप लगायी है. इस संबंध में उर्मिला ने थाने में लिखित शिकायत की है. कहा है कि वह सब्जी बेचती है. उसका कोई संतान नहीं है. एक लड़की को गोद ली है. लेकिन दोनों आरोपी जमीन को हड़पने के मकसद से घर बनाने नहीं दे रहे हैं.