अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग

रायडीह. राजकीय उत्क्रमित विद्यालय सुगाकांटा के एसएमसी अध्यक्ष कसरत नगेशिया ने सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि विद्यालय के एचएम कुलदीप बेग बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा व फल नहीं दे रहे हैं. साथ ही पोशाक क्रय समिति का गठन कर सारे कागजातों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:04 PM

रायडीह. राजकीय उत्क्रमित विद्यालय सुगाकांटा के एसएमसी अध्यक्ष कसरत नगेशिया ने सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि विद्यालय के एचएम कुलदीप बेग बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा व फल नहीं दे रहे हैं. साथ ही पोशाक क्रय समिति का गठन कर सारे कागजातों पर हस्ताक्षर कराने के बाद एचएम ने क्रय समिति के सदस्यों को किनारे करते हुए मनमाने ढंग से पोशाक क्रय कर लिया है. पोशाक की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है.