पालकोट. प्रखंड के सुमडी गांव में एक साल से ट्रांसफारमर जल जाने से बिजली नहीं है. गांव के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित कुटीर उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कई बार लिखित आवेदन सौंप कर ट्रांसफारमर लगाने की मांग की. लेकिन हर बार विभाग द्वारा झूठा आश्वासन देकर ग्रामीणों को टाल दिया जाता रहा है.
ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर 13 मई को विद्युत विभाग का घेराव करने का निर्णय लिया है. साथ ही इस बार ग्रामीण किसी आश्वासन की बात नहीं सुनने का भी निर्णय लिया है. मौके पर वार्ड सदस्य हरि साहू, मोहन लोहरा, पाडू खडि़या, महावीर लोहरा, दशु बड़ाइक, देवेंद्र साहू सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल थे.