ऑल इंडिया रब्बानी कॉन्फ्रेंस आज
गुमला. बज्मे रब्बानी कमेटी गुमला के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय साप्ताहिक बाजारटांड़ में ऑल इंडिया रब्बानी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. जिसमें यूपी से सैय्यद अरशद रब्बानी कादरी साहब किबला, जबलपुर से सैय्यद अहमद रब्बानी, सैय्यद अमजद रब्बानी, गुमला से मोहम्मद इब्राहिम मिस्बाही साहब, इलाहाबाद से मोहम्मद शोएब आसवी साहब, जबलपुर शरीफ से […]
गुमला. बज्मे रब्बानी कमेटी गुमला के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय साप्ताहिक बाजारटांड़ में ऑल इंडिया रब्बानी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. जिसमें यूपी से सैय्यद अरशद रब्बानी कादरी साहब किबला, जबलपुर से सैय्यद अहमद रब्बानी, सैय्यद अमजद रब्बानी, गुमला से मोहम्मद इब्राहिम मिस्बाही साहब, इलाहाबाद से मोहम्मद शोएब आसवी साहब, जबलपुर शरीफ से सैय्यद असद रब्बानी कादरी, एमपी पाटन से अब्दुल कादिर रजवी साहब, बनारस से फैजान रजा, जबलपुर शरीफ से जाहिद हसन और मीर सैय्यद मुशर्रफ अली साहब मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.