मुरगू घटना में भाजपा ने निंदा की

गुमला. भाजपा जिला कमेटी ने मुरगू गांव में घटित घटना की तीव्र निंदा प्रकट की है. साथ ही प्रशासन से मांग करती है कि घटना क्रम में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करें. वहीं गिरफ्तार किये गये बेगुनाह लोगों में केशव साय, आनंद सोनी, अनिल गिरी, मोहन जायसवाल को अविलंब रिहा करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

गुमला. भाजपा जिला कमेटी ने मुरगू गांव में घटित घटना की तीव्र निंदा प्रकट की है. साथ ही प्रशासन से मांग करती है कि घटना क्रम में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करें. वहीं गिरफ्तार किये गये बेगुनाह लोगों में केशव साय, आनंद सोनी, अनिल गिरी, मोहन जायसवाल को अविलंब रिहा करने की मांग करती है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि मुरगू गांव के देवी मंडप में प्रतिबंधित मांस फंेक कर असामाजिक तत्वों ने ठेस पहुंचाने का कार्य किया है. लेकिन सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इससे संबंधित आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गयी है. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस की उपस्थिति में विशेष समुदाय द्वारा बम व गोलियां भी चलायी गयी. पुलिस इस घटना को मूक दर्शक बन कर देखती रही. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है. निंदा प्रकट करनेवालों में सांसद सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक समीर उरांव, कमलेश उरांव, ओम प्रकाश गोयल, विनय कुमार लाल, भूपन साहू, शैल मिश्रा, ललिता गुप्ता,विनोद कुमार, कुमार रवि, अनूप अधिकारी, चितरंजन मिश्रा, विपिन सिंह, केडीएन सिंह, श्याम सुंदर साहू, सविंद्र सिंह, गायत्री देवी, शकुंतला देवी, निर्मल सिंह, भैरव सिंह खेरवार, भिखारी भगत, संत नगेशिया, यशवंत सिंह, गोपाल निधि, अरविंद मिश्रा सहित सभी भाजपाई शामिल है.

Next Article

Exit mobile version