केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग
रायडीह. कोंडरा बमलकेरा के राशन डीलर अब्राहम किंडो ने चैनपुर एसडीओ को आवेदन देकर जनवितरण दुकान में वितरण के लिए केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में उल्लेखित है कि अब्राहम ने अप्रैल माह के केरोसिन उठाव के लिए ड्राफ्ट बनवाया हुआ है. ड्राफ्ट बनवाने समय तेल वितरण की तिथि निर्धारित नहीं किया […]
रायडीह. कोंडरा बमलकेरा के राशन डीलर अब्राहम किंडो ने चैनपुर एसडीओ को आवेदन देकर जनवितरण दुकान में वितरण के लिए केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में उल्लेखित है कि अब्राहम ने अप्रैल माह के केरोसिन उठाव के लिए ड्राफ्ट बनवाया हुआ है. ड्राफ्ट बनवाने समय तेल वितरण की तिथि निर्धारित नहीं किया गया था और बिना सूचना के ही 28 अप्रैल को तेल वितरण कर दिया गया. जिस कारण अब्राहम केरोसिन का उठाव नहीं कर पाये. इसके बाद अब्राहम ने जब होल सेलर व तनवीर नाज से बात की तो उन लोगों द्वारा तेल देने के लिए और 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है.