झाविमो की न्याय यात्रा 18 को
गुमला. झारखंड विकास मोरचा (प्र) गुमला की बैठक बुधवार को जिला महासचिव तुलसी यादव की अध्यक्षता में पालकोट रोड स्थित सुशीला मिंज के आवास पर हुई. बैठक में 18 मई को प्रस्तावित न्याय यात्रा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने कहा कि बाबू लाल मरांडी ने […]
गुमला. झारखंड विकास मोरचा (प्र) गुमला की बैठक बुधवार को जिला महासचिव तुलसी यादव की अध्यक्षता में पालकोट रोड स्थित सुशीला मिंज के आवास पर हुई. बैठक में 18 मई को प्रस्तावित न्याय यात्रा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने कहा कि बाबू लाल मरांडी ने राज्य के सवा तीन करोड़ जनता की आवाज बनने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने ठाना है कि राज्य में गरीब किसानों के जमीन को लूटने नहीं दिया जायेगा. आदिवासी मूलवासियों का हक किसी को छिनने नहीं दिया जायेगा. झाविमो गरीब किसानों के साथ है. इसी निमित न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होना है. बैठक में सरवर अंसारी, सुजीत नंदा, हिमांशु रंजन, महीप उरांव, संजय कुमार साहू, राजेश कुमार देवघरिया, विनोद आइंद, गाब्रियल सुरीन, संजय किंडो, हरिलाल उरांव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.