सिसई : सिसई व कुम्हार मोड़ के बीच स्थित पुल के पास सड़क दुर्घटना में तिलखी मोड़ निवासी रीना देवी और उनकी ढाई वर्षीय पुत्री दीपशिखा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मां–बेटी तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए सिसई आ रहे थे.
इसी बीच सड़क में बने गड्ढे में टेंपो का चक्के चला गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और मां–बेटी सड़क पर गिर गयी. घायल अवस्था में दोनों को जन ट्रस्ट हॉस्पिटल सिसई लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दीपशिखा को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.