ऑपरेशन मुस्कान : पांच लड़कियां दिल्ली से मुक्त
गुमला: ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमला जिले की पांच लड़कियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया है. आठ दिन पहले ही सभी लड़कियां मुक्त हुई थी. लेकिन इन्हें रांची के प्रेमाश्रय में रखा गया था. बुधवार को सभी लड़कियों को गुमला लाया गया. अहतू थाना की पुलिस ने सभी लड़कियों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुत […]
गुमला: ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमला जिले की पांच लड़कियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया है. आठ दिन पहले ही सभी लड़कियां मुक्त हुई थी. लेकिन इन्हें रांची के प्रेमाश्रय में रखा गया था. बुधवार को सभी लड़कियों को गुमला लाया गया. अहतू थाना की पुलिस ने सभी लड़कियों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुत की. जहां से तीन लड़कियों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दो लड़कियों के परिजन नहीं आ सके.
इस कारण दोनों को सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में बालगृह में रखा गया है. जब इनके परिजन आयेंगे तो इन्हें घर भेजा जायेगा. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने बताया कि रांची पुलिस द्वारा दिल्ली में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिले की पांच लड़कियों को मुक्त कराया गया है.
इसमें एक लड़की भरनो, एक गुमला, एक बिशुनपुर, एक कामडारा व एक लड़की सिसई की है. कुछ लड़कियों दो माह तो कुछ दो साल पहले दिल्ली गयी थी. मानव तस्करों द्वारा ठग-फुसला कर दिल्ली ले जाया गया था. जब पुलिस दिल्ली गयी तो इन लोगों को अलग अलग स्थानों से मुक्त कराया गया. रांची से इन लड़कियों को लाने के लिए गुमला के आहतू थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार गये थे. इधर परिजनों से मिलने के बाद सभी लड़कियां खुश हैं. लड़कियों ने दिल्ली में अपने बिकने की कहानी भी बतायी है. सभी मामलों में सीडब्ल्यूसी जांच कर रही है.