::4:::: गुमला के 26 प्रतिभागी रवाना हुए

24 गुम 25 में रवाना होते खिलाड़ी. गुमला. जमशेदपुर में 24 से 27 मई तक आयोजित स्व ब्रीज मंगल सिंह चतुर्थ राज्य स्तरीय भारतीय शैली कुश्ती (दंगल) में शामिल होने के लिए गुमला से 28 सदस्यीय दल रविवार को जमशेदपुर रवाना हुआ. बालक वर्ग में नीलेश कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार गोप, पदमानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

24 गुम 25 में रवाना होते खिलाड़ी. गुमला. जमशेदपुर में 24 से 27 मई तक आयोजित स्व ब्रीज मंगल सिंह चतुर्थ राज्य स्तरीय भारतीय शैली कुश्ती (दंगल) में शामिल होने के लिए गुमला से 28 सदस्यीय दल रविवार को जमशेदपुर रवाना हुआ. बालक वर्ग में नीलेश कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार गोप, पदमानंद ओहदार, रोशन कुमार, नेल्शन भात, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार महतो, दीपक कुमार, कृष्णा साहू, अमित कुमार महतो, बालिका वर्ग में मातेश्वरी कुमारी, सोनाली मेहता, सुमिता तिग्गा, बीना तिर्की, पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी, पायल कुमारी, प्रियंका कुमारी सिंह, सुकरमनी कुमारी व बालमुनी कुमारी सहित प्रशिक्षु सैय्यद जुन्नू रैन व हफीजउर रहमान शामिल हैं. ज्ञात हो कि बालिका टीम से सोनाली मेहता, श्वेता कुमारी व सुमिता तिग्गा ने गत दिनों कर्नाटक राज्य के जामखंडी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. उक्त प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन पर झारखंड राज्य में पहली बार महिला पहलवानों को भारतीय शैली दंगल प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version