रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

गुमला. सिसई थाना के ओकबा तेतरटोली निवासी भदवा उरांव ने थाने में रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मोबाइल नंबर 9631329917 पर केस दर्ज किया है. भदवा ने कहा है कि उक्त मोबाइल नंबर से उसे धमकी भरा फोन आ रहा है और रंगदारी की मांग की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

गुमला. सिसई थाना के ओकबा तेतरटोली निवासी भदवा उरांव ने थाने में रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मोबाइल नंबर 9631329917 पर केस दर्ज किया है. भदवा ने कहा है कि उक्त मोबाइल नंबर से उसे धमकी भरा फोन आ रहा है और रंगदारी की मांग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version