दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया

भरनो. पुलिस दबाव के बाद दुष्कर्म के आरोपी बेड़ो प्रखंड के घाघरा बरटोली निवासी नेम्हा खान ने सोमवार को गुमला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जबकि एक अन्य आरोपी भरनो थाना के रायकेरा बांधटोली निवासी अलताफ अंसारी अभी भी फरार है. इन दोनों आरोपियों ने 12 मई को अमलिया पंचायत के बझियाटोली गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:05 PM

भरनो. पुलिस दबाव के बाद दुष्कर्म के आरोपी बेड़ो प्रखंड के घाघरा बरटोली निवासी नेम्हा खान ने सोमवार को गुमला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जबकि एक अन्य आरोपी भरनो थाना के रायकेरा बांधटोली निवासी अलताफ अंसारी अभी भी फरार है. इन दोनों आरोपियों ने 12 मई को अमलिया पंचायत के बझियाटोली गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था.

पीडि़ता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे. सोमवार को एक आरोपी नेम्हा चुपके से कोर्ट आया और सरेंडर किया. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी होने से गुस्साये गांव के लोगों ने सोमवार को बैठक की. अध्यक्षता सोमरा मुंडा ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 12 मई को घटना घटी है.

लेकिन अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर फरार आरोपी अलताफ को पुलिस नहीं पकड़ती है तो गुरुवार को दोबारा बैठक की जायेगी. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है कि आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उसके परिजनों को सजा दी जायेगी. यहां बता दें कि गांव की एक महिला अमलिया बरपतरा जंगल गयी थी. तभी वहां पास अलताफ व नेम्हा पहुंच गये. दोनों लोगों ने महिला को पकड़ लिया. इसके बाद नदी के किनारे ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया था.

Next Article

Exit mobile version