पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा नकटीटोली निवासी सुकरा साहू (26) व तेतर अंबाटोली निवासी जीतन खडि़या (24) को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया है. कीटनाशक खाने से दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कीटनाशक खाने से स्थिति गंभीर होने के बाद दोनों के परिजनों ने दोनों सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया.
कीटनाशक खाने से दो गंभीर
पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा नकटीटोली निवासी सुकरा साहू (26) व तेतर अंबाटोली निवासी जीतन खडि़या (24) को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया है. कीटनाशक खाने से दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कीटनाशक खाने से स्थिति गंभीर होने के बाद दोनों के परिजनों ने दोनों सदर अस्पताल में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है