:4:::::: सिसई व पालकोट रोड में बनेगा नया पावर सब स्टेशन

बिजली विभाग ने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजाजर्जर बिजली तार बदली होगा, 90 नया ट्रांसफारमर भी लगेगा 25 गुम 10 में बैठक करते उपायुक्त. प्रतिनिधि, गुमलाडीसी गौरी शंकर मिंज ने सोमवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले में लचर बिजली व्यवस्था पर चर्चा किया गया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

बिजली विभाग ने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजाजर्जर बिजली तार बदली होगा, 90 नया ट्रांसफारमर भी लगेगा 25 गुम 10 में बैठक करते उपायुक्त. प्रतिनिधि, गुमलाडीसी गौरी शंकर मिंज ने सोमवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले में लचर बिजली व्यवस्था पर चर्चा किया गया. साथ ही इसके निराकरण के लिए अटल ग्रामीण योजना, कृषि पंप योजना, दीनदयाल योजना, तिलक मांझी ग्रामीण योजना सहित अन्य कई योजनाओं पर चर्चा किया गया. बिजली विभाग के एसी धीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बिजली समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाया गया है. प्रस्ताव के तहत गुमला शहर के सिसई व पालकोट रोड में एक-एक पावर बस स्टेशन बनाया जायेगा. साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 90 नया ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. साथ ही पूर्व के दर्जनों ट्रांसफारमरों का अपग्रेड कर ज्यादा केवीए का ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. शहरी क्षेत्र के जितने भी पुराने व जर्जर बिजली तार हैं, उन सभी तारों को बदली किया जायेगा. इसके अलावा तिलक मांझी ग्रामीण योजना के तहत एक विधानसभा क्षेत्र में 50 तथा अटल ग्रामीण योजना के तहत एक विधानसभा क्षेत्र के 30 लाभुकों को बिजली सुविधा का लाभ दिया जायेगा. इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन नि:शुल्क दिया जायेगा. प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है. प्रस्ताव पास होते ही काम भी शुरू हो जायेगा. इस पर डीसी ने कहा कि जिले के विकास और आम व ग्रामीण हित को ध्यान में रख कर बनाया गया यह प्रस्ताव सबों के लिए लाभदायी है. मौके पर इइ सतेंद्र कुमार, सुबोध लाल, सतीश प्रसाद सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version