योजना एक जून से शुरू होगी
25 गुम 3 में सीएस व अन्य.गुमला. समाहरणालय स्थित झारनेट में वीडियो कांफं्रेसिंग द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. वीडियो कॉफं्रेसिंग के माध्यम से प्रधान सचिव ने जेएमएसएसपीएम (झारखंड मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण) योजना को जिले में संचालित करने की जानकारी […]
25 गुम 3 में सीएस व अन्य.गुमला. समाहरणालय स्थित झारनेट में वीडियो कांफं्रेसिंग द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. वीडियो कॉफं्रेसिंग के माध्यम से प्रधान सचिव ने जेएमएसएसपीएम (झारखंड मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण) योजना को जिले में संचालित करने की जानकारी ली. सचिव ने सीएस को योजना को लागू करने से पूर्व दवाओं की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए व छह माह से पांच वर्ष के बच्चों को आइएफए की दवा देने का निर्देश दिया. सचिव ने इस योजना में एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए व्यापक तैयारी करने का भी निर्देश दिया. साथ ही लक्ष्य के आधार पर कार्य करने की बातें कही. सचिव ने गर्भवती व धातृ माताओं को इस योजना के तहत आयरन की गोली व बच्चों को कृमि नाशक दवा देने की बातें कही. मौके पर सीएस डॉ एसएन झा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार उपस्थित थे.