:4:::: समाज के लोग एकजुट होकर चलें : मधु
अखिल भारतीय भुइंया समाज ने तुलसी वीर की जयंती मनायी.27 गुम 23 में कार्यक्रम में समाज के लोग पूजा करतेप्रतिनिधि, गुमलाअखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा बुधवार को सरना टोली में जय तुलसी वीर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा पाठ से हुआ. समाज के लोग इसमें बढ़-चढ़ कर […]
अखिल भारतीय भुइंया समाज ने तुलसी वीर की जयंती मनायी.27 गुम 23 में कार्यक्रम में समाज के लोग पूजा करतेप्रतिनिधि, गुमलाअखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा बुधवार को सरना टोली में जय तुलसी वीर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा पाठ से हुआ. समाज के लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश भुइंया ने की. मौके पर अध्यक्ष मधु राम ने कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर चलें. इस प्रकार के कार्यक्रमों में सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. तभी हमारा समाज मजबूत होगा. हम सभी शिक्षा पर ध्यान दें. बच्चों को स्कूल भेजें. अब देखा जा रहा है कि समाज के कुछ लोग जागरूक हुए हैं. अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने बच्चों से कबाड़ चुनवाते हैं. इस पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर उत्तम राम, रिया राम, धरम राम, राज भुइंया, कन्नी लाल, मनोज भुइंया, जगत राम, लालमोहन भुइंया, किशन भुइंया, बजरंग राम सहित कई लोग थे.