देवराज उर्फ डबलू को रिमांड पर लिया

24 घंटे तक रिमांड पर रखा जायेगा.27 गुम 22 में देवराज उर्फ डबलूप्रतिनिधि, गुमलाअपराधी सिसई रोड निवासी देवराज उर्फ डबलू को पुलिस ने बुधवार को रिमांड पर लिया है. 24 घंटे तक रिमांड पर रखा जायेगा. पुलिस से छिप कर देवराज एक सप्ताह पहले गुमला कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके ऊपर गुमला थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

24 घंटे तक रिमांड पर रखा जायेगा.27 गुम 22 में देवराज उर्फ डबलूप्रतिनिधि, गुमलाअपराधी सिसई रोड निवासी देवराज उर्फ डबलू को पुलिस ने बुधवार को रिमांड पर लिया है. 24 घंटे तक रिमांड पर रखा जायेगा. पुलिस से छिप कर देवराज एक सप्ताह पहले गुमला कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके ऊपर गुमला थाना में कई मामले दर्ज हैं. एक युवक को गोली मार कर घायल करने व कई लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है. इससे पहले भी देवराज जेल जा चुका है. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि 24 घंटे के रिमांड पर उसे लिया गया है. उससे पूछताछ की जायेगी. यहां बता दें कि देवराज आठ माह तक गुमला शहर को अशांत किये हुए था. कई लोगों से उसने रंगदारी की मांग की थी. जिससे लोग दहशत में थे. शुरू में जब वह आया तो पीएलएफआइ का एरिया कमांडर बन कर दहशत पैदा किया. बाद में उसने देवराज गिरोह बना लिया.

Next Article

Exit mobile version