शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें : डॉ राकेश
27 गुम 10 में बैठक में अधिकारी.गुमला. सीएस कार्यालय में सदर प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मियों की मासिक बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की. बैठक में एक जून से 30 जून तक झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह के सफल क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत […]
27 गुम 10 में बैठक में अधिकारी.गुमला. सीएस कार्यालय में सदर प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मियों की मासिक बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की. बैठक में एक जून से 30 जून तक झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह के सफल क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत डॉ राकेश ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि छह माह से पांच वर्ष के सभी बच्चों को निर्धारित विटामिन ए की खुराक व कृमि नाशक एलबेंडाजोल की दवा जरूर दें. वहीं गर्भवती व धातृ माताओं को आइएफए (आयरन फोल्कि एसिड) की निर्धारित डोज उपलब्ध कराते हुए उसका प्रतिदिन उपयोग करने की सलाह दंे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को इस योजना निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने व प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर शिवचरण साहू, आनंद राम महतो, छट्टू राम, भोला प्रसाद, एएनएम सुमित्रा कुमारी, मंजू कुमारी, मंजूषा लकड़ा, पदमिनी कुमारी, सुनीता कुमारी, बालमति देवी, विद्यावती किंडो, इंदू कुमारी सहित सभी एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.