ग्रामीणों ने विकास के लिए ग्रामसभा की

बिशुनपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गुरुवार को बिशुनपुर प्रखंड के राजस्व ग्राम मंजीरा व चापाटोली में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के विकास के लिए ग्रामीणों ने सिंचाई, शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय निर्माण, रोजगार के लिए सरकारी योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन करने आदि पर बल दिया. बैठक में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 5:04 PM

बिशुनपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गुरुवार को बिशुनपुर प्रखंड के राजस्व ग्राम मंजीरा व चापाटोली में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के विकास के लिए ग्रामीणों ने सिंचाई, शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय निर्माण, रोजगार के लिए सरकारी योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन करने आदि पर बल दिया. बैठक में उपस्थित बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने कहा कि किसी भी गांव के विकास के लिए सबसे पहले तो यह जरूरी है कि गांव को पूर्णरूपेण नशामुक्त बनाया जाये. ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विकास के लिए आप सभी मिल कर बेहतर से बेहतर योजनाओं का चयन करें और कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनायें. बैठक में भिखारी भगत, रामप्रसाद बड़ाइक सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व सैंकड़ों की संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version