:4::::: आंधी ने कईयों के आशियाने उजाडे़
तीन दर्जन से भी घर के छत उड़े.प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग.28 गुम 4 में उजड़ा घर की छतसिसई. तेज आंधी व तूफान के कारण सिसई प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायत के गांवों के लगभग तीन दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों के आशियाने उजड़ गये. गत बुधवार शाम अचानक से तेज हवाएं चलीं. […]
तीन दर्जन से भी घर के छत उड़े.प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग.28 गुम 4 में उजड़ा घर की छतसिसई. तेज आंधी व तूफान के कारण सिसई प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायत के गांवों के लगभग तीन दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों के आशियाने उजड़ गये. गत बुधवार शाम अचानक से तेज हवाएं चलीं. जो धीरे-धीरे आंधी-तूफान के रूप में तब्दील हो गया. जिसमें गंदूर महली, रीझू महली, उमेश साहू, अवधेश साहू, रिगा महली, कमला देवी, देवकी देवी, जितिया महली, बनेश्वर महली, फुलेश्वर महली, धृत महली, रामसागर महली, अनिल, टुनु, लोचन, लघनु महली, शीला देवी, अनिल, गुदन, विश्वा, विनोद साहू, संतोष, केदार पाठक, संतू साहू, दिलीप साहू, ब्रजेश, मकरध्वज साहू, रामरहस्य साहू, समला गोप, मती राम, रोपन गोप, बालकृष्ण सोनी, रवींद्र, महेंद्र, सुकर महली, रोपना महली, कृष्णा साहू, फुलमनी देवी आदि लोगों के घरों के छत उड़ गये. पीडि़तों ने बताया कि खेतीबारी कर जीवन-यापन करनेवाले किसान हैं. दो पैसे बचा कर किसी तरह से घर बनाये थे. लेकिन आंधी ने सब तहस-नहस कर दिया. अभी भारी गरमी का मौसम है. ऐसे मौसम में सिर छिपाने तक के लिए जगह नहीं है. प्रशासन यदि जल्द ही हमारी मदद नहीं करता है तो, हमें भारी परेशानी होगी. वहीं तूफान थमने के बाद सिसई मंडल भाजपा अध्यक्ष रवींद्र साहू व सीआइ रवींद्र झा ने गांवों का दौरा किया और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया.