जनप्रतिनिधियों ने कराया गांव में शांति बहाल

28 गुम 17 में बैठक में प्रतिनिधि.घाघरा. प्रखंड के बेलागाड़ा नवाटोली में गुरुवार को डायन-बिसाही मामले पर शांति वार्ता के लिए बैठक हुई. बैठक में जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, जिप सदस्य बॉबी भगत, मुखिया गीता देवी व जनसेवक रूपचंद साहू ने ग्रामीणों के बीच बैठक कर दोनों पक्षों में सुलह कराया. ग्रामीणों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

28 गुम 17 में बैठक में प्रतिनिधि.घाघरा. प्रखंड के बेलागाड़ा नवाटोली में गुरुवार को डायन-बिसाही मामले पर शांति वार्ता के लिए बैठक हुई. बैठक में जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, जिप सदस्य बॉबी भगत, मुखिया गीता देवी व जनसेवक रूपचंद साहू ने ग्रामीणों के बीच बैठक कर दोनों पक्षों में सुलह कराया. ग्रामीणों ने कहा कि बंधन पर हमने कभी डायन-बिसाही का आरोप नहीं लगाया था. हमारा कहना था कि बंधन सरना स्थल व देवी मंडप में जाकर रात रात को गंदगी फैलाता था. ग्रामीणों ने गंदगी फै लाने पर उसने आरोप को स्वीकार भी किया था, तो उसे कुछ दिनों के लिए गांव से बाहर कर दिया गया था. बैठक में बेलागढ़ा नवाटोली के ग्रामीणों की बैठक 30 मई को थाना परिसर में आहूत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version